ताईक्वांडों के छात्रों को कोरियन कलर बेल्ट प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

 



पुलिस अधीक्षक सहित समाजसेवियों द्वारा छात्रों को वितरित किया गया सम्मान पत्र

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। रविवार शाम को राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में सिंगरौली ताईक्वोडों एकेडमी के छात्रों को सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह तथा अन्य समाजसेवियों द्वारा कोरियन कलर बेल्ट प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान कुल २५ बच्चों को सम्मानित किया गया। छात्रों की परीक्षा एक नवंबर को स्टेडियम में आयोजित की गयी थी। परीक्षा लेने वालों में अनश खान, कोच अशरफ खान शामिल थे। परीक्षा में ताईक्वांडों के महागुरू खिताब से सम्मानित ग्रेंड मास्टर परवेज खान आनलाईन शामिल हुये थे। छात्रों को प्रदान की गयी सर्टिफिकेट कोरियन मास्टर के.एच. किम के द्वारा प्रमाणित है। ताईक्वोडों में इंटरमीडिएट कोर्स रेड बेल्ट से आयशा,अंकित दुबे सम्मानित हुये। ताईक्वांडों में मास्टर डिग्री ब्लैक बेल्ट से साहिल चौरसिया को सम्मानित किया गया। साथ ही अनस खान को थर्ड डन ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया।   इस दौरान अलीशा,  हनीफ, डा. डी.के.मिश्रा, अभिजीत दास, आशीष शुक्ला, फरदीन खान, कोच असरफ खान सहित अविभावक तथा छात्र-छात्राएं शामिल रहे।