वन स्टाप सेंटर केन्द्र हेतु आउर्सोसिंग के आधार पर की जायेगी पदो की पूर्ति


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यालय वन स्टाप सेंटर (सखी केन्द्र) जिला सिंगरौली हेतु आउटर्सोसिंग के अधार पर चयनित संस्था के माध्यम से निम्नानुसार पदो पर मानव संषाधनो की पूर्ति किया जाना है। जिसके तहत केश वर्कर महिला के 3 पद अधिकतम उम्र 45 वर्ष  जिसमें दो पदो के लिए योग्यता एमएसडब्ल्यू तथा एक पद के लिए योग्यता एलएलबी निर्धारित की गई है। तथा परामर्शदाता महिला के लिए उम्र 50 वर्ष योग्यता फिजियोलाजी एवं आईटी वर्कर महिला एवं पुरूष उम्र 35 वर्ष योग्यता डी.सी.ए, पी.जी. डीसीए, एवं बहुउदेश्यी सहायक महिला पुरूष अधिकतम उम्र 35 वर्ष योग्यता 5 वी पास तथा सुरंक्षाकर्मी पुरूष अधितम उम्र 35 वर्ष योग्यता वी पास निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि जिन अभ्यार्थियो के पास अनुभव हो वो आवश्यक रूप से अपना अनुभव प्रमाण पंत्र सलग्न करे। अनुभव संबंधित क्षेत्र मे होना आवश्यक है। इन पदो पर मानव संशाधन की पूर्ति हेतु आवेदन दिनांक 23 नवम्बर 21 से 30 नवम्बर 2021 तक कार्यालयीन समय में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास जिला सिंगरौली के कार्यालय से संबंधित संस्था द्वारा लिया जायेगा। विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।