प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने किया ठेकेदार बंधुओं का सम्मान



काल चिंतन संवाददाता

वैढ़न,सिंगरौली। भारत की अग्रणी कंपनी प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने आज सिंगरौली जिले के समस्त ठेकेदार बंधुओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में प्रीमियम उत्पाद प्रिज्म चैंपियन प्लस और प्रिज्म चैंपियन ड्यूरेटिक की जानकारी गुणवत्ता समेत निर्माण संबंधित तकनीकी पर चर्चा की गई कंपनी के समस्त ऑफीसर ओं की उपस्थिति में कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया जिसमें राजमिस्त्री और ठेकेदार भाइयों के लॉयल्टी प्रोग्राम के बारे में बताया गया जिस से जुड़कर वह बड़े बड़े उपहार प्राप्त कर सकते हैं अंत में ठेकेदार बंधुओं को प्रिज्म सीमेंट की ओर से उपहार भी दिया गया इस कार्यक्रम के लिए समस्त ठेकेदार बंधुओं ने प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड को धन्यवाद दिया।