आईएफडब्ल्यूजे जिला इकाई सिंगरौली की आवश्यक बैठक संपन्न
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई सिंगरौली की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष अजय द्विवेदी की अगुवाई में आज माजन मोड़ स्थित सर्किट हाउस में संपन्न हुयी। सर्वप्रथम दिवंगत संगठन के प्रदेश सचिव डा. डी.डी.मिश्रा की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुयी तथा सदस्यता अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि बैठकों में सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। कुछ पदाधिकारी तथा सदस्य ऐसे हैं जो लगातार कई बैठकों से उपस्थित नहीं हुये हैं उनके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी। उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष अजय द्विवेदी ने कहा कि सदस्यता अभियान प्रारंभ हो चुका है। नवीनीकरण तथा नये सदस्यों को जोड़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति जिला कार्यालय कालेज मोड़ पर संपर्क कर अपना फार्म भर सकते हैं। बैठक में कई पत्रकारों ने अपने सुझाव रखे। इस दौरान अजय द्विवेदी, प्रेम गुप्ता, सुनील सोनी, राजा पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, आर.डी.पाण्डेय, आर.पी. सोनी, वी वन्दना सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, संतोष शुक्ला सहित तमाम पत्रकार तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।