बरगवां थाने में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन




महिला एवं साइबर अपराधों के प्रति लोगों को किया जागरूक, कई शिकायतों का मौके पर हुआ निराकरण

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन पर सिंगरौली जिले की जनता को वर्तमान परिस्थितियों में अपराधों के नए नए तरीकों से अवगत कराकर उन्हें जागरूक करने एवं उनके समस्याओं का निराकरण करने हेतु मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक एवं निरीक्षक आर पी सिंह ने रविवार शाम थाना परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आजोजित किया। जहां स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर अनुविभागीय अधिकारी एवं निरीक्षक द्वारा उन्हें साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए और महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने की समझाइश भी दी गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के लोगों को यह भी बताया की बदलते परिवेश में अपराधियों द्वारा ठगी के नए-नए हथकंडे अपनाते हुए अपराध के तौर तरीकों में भी बदलाव किया है। इसके तहत एटीएम की ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड व साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ी हैं और इन शातिर अपराधियों के बहकावे में अब लगभग हर तीसरा व्यक्ति चपेट में आ जाता है। अत: किसी भी फोन कॉल पर कभी भी अपने बैंक का ओटीपी या अन्य गोपनीय जानकारी कभी ना साझा करें। जागरूकता शिविर के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण की कोशिश की। जहां करीब 8 सीएम हेल्पलाइन के मामलों का तत्काल निराकरण भी किया गया।