डॉ.मंजू सिंह अपने सहयोगी स्टाफ की मदद से नसबंदी कैंपों में नित नया बना रही रिकॉर्ड





काल चिंतन संवाददाता

सीधी। यूं तो  डॉक्टर श्रीमती मंजू सिंह गायनोलॉजिस्ट कोई नया नाम नहीं है अपने कर्तव्य निष्ठा एवं शालीनता के लिए अपने पेसे के प्रति डॉ.श्रीमती मंजू सिंह पूरे संभाग में जानी जाती है इनके द्वारा अनगिनत एलटीटी कैंप किए गए हैं जिसमें इनका नया रिकॉर्ड सामने आता रहता है डॉ.श्रीमती मंजू सिंह  लेप्रोस्कोपिक सर्जन जिला चिकित्सालय सीधी में पदस्थ है जहां एलटीटी नशबंदी कैम्प में नियमानुसार दिन में पांच 5  शिफ्टो में, लगभग 150 लेप्रोस्कोपिक नशबंदी आपरेशन कर अभी तक इस वर्ष का जिले में सर्वाधिक नशबंदी किए जाने का  रिकॉर्ड बनाया है जो काबिले तारीफ है दिनाँक 25.11.2021 को सीधी जिले के अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल  में आयोजित नशबंदी कैम्प में कुल 153 रजिस्टर्ड  सफल नशबंदी  ऑपरेशन किया गया जो अभी तक का डॉ.मंजु सिंह द्वारा  किये गए  रिकॉर्ड तोड़ ऑपरेशन किया गया है जो रिकॉर्ड डेट है एलटीटी का रिकॉर्ड तोड़ सफल ऑपरेशन किए जाने का  श्रेय उन्होंने अपने मातहतों एवं समस्त संबंधित जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य  विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सक्रिय सहयोगी कार्यकर्ताओं को दिया है इसी कड़ी में बीते कुछ दिनों पहले भी सिहावल तहसील के अमिलिया स्वास्थ्य केंद्र में लगे कैंपों में  में लगभग 100और 106 एवं 65   नशबंदी केसेस क्रमश: रामपुर, ब्लॉक के चुरहट,हनुमानगढ़, खड्डी एवम सिहावल ब्लॉक के,  अमरपुर में भी डॉ श्रीमती मंजू सिंह द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन सम्पन्न  किये गए थे जहां नसबंदी कराने आई उपस्थित महिलाओं एवं उनके अटेंडरों ने भी उनके स्वभाव की काफी प्रशंसा की गई जबकि यह अभी विभागीय नशबंदी शिविर है,जो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी डॉ इंद्रजीत गुप्ता और उनकी समस्त सक्रिय  टीम के सहयोग द्वारा सम्पन्न कराए जा रहे हैं, अभी जिला प्रशासन के सहयोग के उपरान्त संपन्न होने वाले कैम्प्स में यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है आपको बताते चलें कि पिछले अन्य कई वर्षों से ज्यादा नशबंदी किए जाने का लक्ष्य इस वर्ष सभी के सहयोग से  पूरा किया जाने का लक्ष्य बताया गया है डॉ.श्रीमती मंजू द्वारा बताया गया कि यह हमारा संकल्प है सभी स्टाफ एवं संबंधित जनों के  सकारात्मक सहयोग के लिए डॉ.श्रीमती मंजु सिंह ने धन्यवाद देते हुए सबका आभार ज्ञापित किया है  आपको बता दें कि वहीं जिले में अन्य लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.दीपरानी इसरानी ,तथा डॉ.प्रभा  तिवारी  भी पूरी क्षमता से में नशबंदी कैम्प सम्पन्न कर सीधी  जिले का नाम रोशन करने की जी तोड़ मेहनत कर रही हैं ।

 सीधी से बी.पी. सिंह जी की रिपोर्ट