विद्युत कनेक्शन के लिए तरस रहे बड़गड़/ जोगियानी ग्राम के निवासी



काल चितंन संवाददाता

बड़गड़,सिंगरौली। देश के अंतिम छोर तक विद्युत कनेक्शन प्रदान करने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। सरकार द्वारा यह भी कहा जाता है कि अब पूरे देश में विद्युतीकरण हो गया है कि बावजूद इसके जिले के बड़गड़ गांव में ऐसे कई घर मौजूद हैं जहां अब तक पोल भी नहीं गड़े हैं। काफी दूर से कुछ लोग कटिया फंसाकर लाइट जलाते हंै पर उनके घर तक अब भी लाईट नहीं पहुंची है। बड़गड़ जोगियानी गांव के शिवकुमार साकेत पिता रामप्यारके साकेत, राम कुमार साकेत पिता रामप्यारे साकेत, भोपाल प्रसाद साकेत, राजेन्द्र प्रसाद साकेत, रामधनी साकेत, दयाराम साकेत, बृजेन्द्र सिंह गोंड, शिवचरण सिंह गोंड, अर्जुन सिंह गोंड, सोने लाल साकेत, शिवबचन सिंह गोड़, बृजेन्द्र साकेत, राम प्रताप वैश्य, शिव प्रताप वैश्य, दिनेश कुमार वैश्य, लालबाबु सिंह गोंड, श्यामलाल वैश्य, नन्द लाल वैश्य, निशित कुमार वैश्य, मुनिलाल वैश्य पिता केवला प्रसाद वैश्य ने बताया कि एक वर्ष पूर्व विद्युत ठेकेदार द्वारा आधार कार्ड आदि लिया गया था तथा गड्ढे भी खुदवाये गये थे। विद्युत के पोल यहां पर गिराये गये थे। लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें विद्युत कनेक्शन मिल जायेगा परन्तु रातो रात पोल यहां से उठा के कहीं अन्यत्र ले जाया गया जो अब तक वापस नहीं आ पाया। गड्ढे अब साल भर बीत जाने के बाद खुद ब खुद भर गये परन्तु विद्युत का कनेक्शन उन्हें नहीं मिल पाया।