नियम विरूद्ध चल रहे आटो रिक्सा पर परिवहन विभाग ने की कार्यवाही



१६ आटो बरगवां में व १२ आटो सरई थाने में की गयी जप्त

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। बिना कागजात व नियमों को धता बताकर सड़को पर दौड़ रहे आटों पर आज परिवहन विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही की गयी।  जिला परिवहन विभाग ने जगह जगह चेकिंग लगाकर कुल २८ आटो को जप्त किया गया तथा कई वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गयी है। 

मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिले में फर्राटा भर रहे आटो नियमों को न मानकर ज्यादा सवारी लेकर तथा कुछ आटो बिना जरूरी कागजात के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। आटों संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी पर ब्रेक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने आज जगह जगह चेकिंग लगाकर बरगवां थाना क्षेत्र में १६ आटो को जप्त किया गया तथा सरई थाने में १२ आटों को जप्त किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।