कचरे के निष्पादन की बारीकियों से हुए रूबरू अब पंचायतों में भी प्रक्रिया अपनाई जाएगी

 कचरा प्रबंधन की बारीकियां सीखने निगम के प्रोसेसिंग प्लांट पहुँचे एसबीएम ग्रामीण के स्वच्छता प्रभारी




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के मार्गदर्शन में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया को समझने के लिए जनपद पंचायत बैढ़न और देवसर की 16 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, स्वेच्छाग्रही और सफाई मित्रों की टीम द्वारा बैढ़न नगर निगम में स्थापित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का क्षेत्रीय भ्रमण किया गया। गौरतलब है की उपरोक्त ग्राम पंचायतों में विगत तीन माह से ठोस अपशिष्ट का संग्रहण किया जा रहा है। अब इसकी छटाई और उपचार का कार्य किया जाना है अत: इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझने के लिए 16 ग्राम पंचायतों की टीमों द्वारा अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम किया गया ताकि ग्रामों से निकलने वाले कचरे का व्यवस्थित उपचार किया जा सके और ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। 

ज्ञातव्य है कि नगर पालिक निगम सिंगरौली को कचरा मुक्त शहर श्रेणी में थ्री स्टार हेतु पुरस्कृत किया जा चुका है वही प्रदेश में बेस्ट कम्पोस्टिंग यूनिट और एमआरएफ यूनिट के लिए भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।नगर पालिक निगम सिंगरौली की कार्यप्रणाली को अपनाकर पंचायत स्तर में कचरा प्रबंधन को सुदृढ करने हेतु जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी की मंशा है जिसे जमीनी स्तर पर अपनाया जाकर बेहतर कार्य किया जाएगा।भ्रमण के दौरान सीटाडेल के प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेंद्र सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बिंदुवार जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला कंसल्टेंट अजय कोहरे, ब्लॉक समन्वयक प्रमोद कुमार, एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक स्वेच्छाग्रही और सफाई मित्र उपस्थित थे।