गौतम अड़ानी बने एशिया के सबसे अमीर आदमी, मुकेश अंबानी रह गये पीछे



नई दिल्ली। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले गौतम अडानी दूसरे नंबर पर थे। ब्लूमबर्ग के मुताबिक 91 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अभी तक एशिया के सबसे अमीर आदमी थे।गौतम अडानी की संपत्ति 88.8 अरब डॉलर आंकी गई है।सालाना आधार पर गौतम अडानी की संपत्ति में 55 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि इस अवधि में मुकेश अंबानी की संपत्ति केवल 14.3 अरब डॉलर ही बढ़ी है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर आए दबाव के कारण आई है। अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी बनी हुई है। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 1757.70 रुपये, अडानी पोर्ट का शेयर 4.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 764.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।अडाणी ग्रीन और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में भी रिकवरी आई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेश के लिहाज से अडाणी एंटप्राइजेज ही सबसे बेहतर ऑप्शन दिखता है। हालांकि, इसमें 10 से 15 फीसदी के स्विंग की उम्मीद हर समय रहती है, इस बात को भी उन्हें ध्यान में रखना चाहिए।दूसरी तरफ, सऊदी अरामको के साथ डील टूटने के बाद रिलायंस के शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है। इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलायंस का शेयर आज मिड सेशन तक अच्छा कर रहा था, लेकिन आखिरी घंटे में इसमें तेज गिरावट आ गई। इससे पिछले दिन मंगलवार के बाजार का बंद को देखें, तो गौतम अडाणी का ग्रुप 88.8 बिलियन डॉलर पर था. जबकि, रिलायंस 91 बिलियन डॉलर पर रहा था. अडाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़ोतरी, खासकर अडाणी पोर्ट्स और अडाणी एंटरप्राइजेज, गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल सउदी अरामको के साथ डील टूटने के बाद से लगातार तीसरे दिन रिलायंस के शेयर में गिरावट देखी गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 2351.40 रुपये पर बंद हुआ है।