किसान की खेत का पटवारी ने घटा दिया रकवा, नहीं हो पायेगी पूरे धान की खरीदी



 सीएम से लेकर कलेक्टर तक हुयी शिकायत, नहीं मिली राहत

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। केन्द्र से लेकर राज्य सरकार लगाातर किसानों की खुशहाली के लिए योजनाएं बना रही हैं। सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो परन्तु जमीनी हकीकत इससे इतर दिखायी देती है। खुटार निवासी किसान राघवेन्द्र सिंह की जमीन की कुछ दिनों पूर्व पटवारी द्वारा जांच की गयी। जिसमें उनके जमीन के कुल रकवा को कम दर्शाया गया है। जहां वह १५० क्विंटल धान की बिक्री धान खरीदी केन्द्र में करते थे वहीं अब कम रकवा होने की वजह से मात्र ३२ क्विंटल धान की ही बिक्री कर सकेंगे। इस संबंध में राघवेन्द्र सिंह ने सीएम हेल्पलाईन तथा कलेक्टर से शिकायत दर्ज करायी है। उन्होने बताया कि जब इस संबंध में तहसीलदार श्रीमती जान्हवी शुक्ला से शिकायत की तो उनका कहना था कि आप इतने धान की पैदावार क्यों करते हैं। हताश किसान अब दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। किसान का कहना है कि जब यहां के अधिकारियों द्वारा इस तरह से जमीन का रकवा ही घटा दिया जायेगा तो किस तरह से सम्पूर्ण धान की खरीदी हो सकेगी। किसान ने परसौना धान खरीदी केन्द्र में पंजीयन कराया है। अब खेत का रकवा घट जाने के बाद किसान परेशान है।