किसान आंदोलन व मांगों के समर्थन में संयुक्त मोर्चा द्वारा रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। संयुक्त मोर्चा केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली के आह्वान पर सिंगरौली जिले के संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक का. संजय नामदेव के नेतृत्व में किसानों के मांगो एवं आंदोलन समर्थन में भाकपा कार्यालय बैढन माजन मोड़ से कलेक्ट्रेट गेट तक रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर प्रतिनिधि सँयुक्त कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया ।

इस दौरान का.संजय नामदेव ने बताया कि देश के किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं उसका मुख्य कारण कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानो की  आत्महत्या बढ़ रही है उन्होने कहा कि हम चाहते हैं कि एमएससी पर खरीदी की गारंटी के लिए कानून बने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को तत्काल लागू हो। साथ ही कृषि कानूनों बिजली संशोधन विधेयक को निरस्त किया जाये। आयकर भुगतान के दायरे से बाहर वाले परिवारों को प्रतिमाह ₹75 की आय एवं खाद्यान्न की सहायता किया जाये।  मनरेगा के लिए आवंटन में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना का विस्तार किया जाए सभी अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा लागू किया जाये । आंगनबाड़ी आशा मध्यान्ह भोजन एवं अन्य योजना कार्यकर्ताओं के लिए वैधानिक न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा लागू किया जाए। फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए उचित सुरक्षा और बीमा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए साथ ही सिंगरौली जिले में कार्यरत सभी कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित कामरेड राम लल्लू गुप्ता कामरेड संजय नामदेव राजकुमार शर्मा अरुण सिंह भगवान आश्रय नामदेव शिवकली साकेत फूलमती राकेश शर्मा जिंद लाल वर्मा सुनैना आशीष प्रमोद नामदेव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।