डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर ने की विभागवार योजनाओं की समीक्षा



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति डीएलसीसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मीना  ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। एवं निर्देश दिये कि वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु  निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में प्राप्त किये जाये। उन्होने कहा कि अभी भी कई महत्वाकाक्षी योजनाओ के प्रकरण बैको मे लंबित है जिसके कारण हितग्राहियो को समय पर लाभ  प्राप्त नही हो रहा है। उन्होने बैकर्स से आपेक्षा की कि शासन की महत्वाकाक्षी योजनाओ का लाभ निर्धारित समय पर हितग्राहियो को उपलंब्ध कराये। उन्होने विभागी अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि बैकों मे स्वयं  समन्वय बनाकर लंबित प्रकरणो का निराकरण कराये। कलेक्टर निर्देश दिया कि जिन हितग्राहियो के प्रकरण पेपर की कमी के कारण बैको मे लंबित है उनका पेपर वर्क पूर्ण कर  बैको मे उपलंब्ध कराये ताकि समय पर प्रकरणो का निराकरण किया जा सके। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, उद्योग प्रबंधक ए.के मंसूरी, एलडीएम अमर सिंह सहित जिलाधिकारी एवं बैको के अधिकारी उपस्थित रहे।