अनियमितता पर उचित मूल्य दुकान सिंगाही के विक्रेता को एसडीएम माड़ा ने पद से पृथक करने के साथ एफआईआर दर्ज करने के दिये निर्देश



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  उपखण्ड अधिकारी माड़ा  संम्पदा सर्राफ के द्वारा अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगाही अपने निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन किया गया।एसडीएम से उपस्थित ग्रामीणो ने बताया कि विक्रेता द्वारा दो माहिने के राशन के स्थान पर एक माह का राशन दिया जाता है तथा दुकान भी माह में दो या तीन दिन खुलती है। निरीक्षण के दौरान गेहु एवं चावल मे  भी काफी गंदगी मिली। निरीक्षण के दौरान नमक के पैकेट 120 मिले जो निर्धारित मात्रा से काफी कम है। ग्रामीण ने बताया कि हर महिने के राशन मे विक्रेता द्वारा 1 या 2 किलो आनाज काट लिया जाता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुये एसडीएम  के द्वारा उचित मूल्य दुकान के विक्रेता मिथिलेश साहू द्वारा सर्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य मे शासन द्वारा जारी निर्देशो कि अवहेलना एवं अनिमिता करना प्रमाणित पाये जाने पर बिक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान  सिंगाही को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया किंतु बिक्रेता के द्वारा ना ही नोटिस का जबाव दिया गया नही वह उपस्थित हुआ । एसडीएम द्वारा नोटिस का जबाव नही देने पर संबंधित बिक्रेता को पद से पृथक करने अध्यक्ष समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्या. सखौहा को निर्देश दिये गये है तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को संबंधित विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये है।