फॉरेस्ट रेंजर पर हुए हमले के बाद पुलिस द्वारा किया गया क्योंटली में किया गया फ्लैग मार्च




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिन रेत माफियाओं द्वारा वन विभाग के रेंजर के साथ की गई मारपीट को लेकर पुलिस अब सख्त तेवर अपना चुकी है। गौरतलब है कि गढ़वा थाना क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन सहित उसके परिवहन के सुगम रास्तों के कारण रेत माफियाओं का यहां बोलबाला रहता है। हालांकि पुलिस सहित वन विभाग इसे रोकने का भरसक प्रयास करती है। इसी कारण कई बार अवैध रेत के मामले को लेकर तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। बीते दिन भी इसी कारण से अवैध रेत माफियाओं द्वारा वन रेंजर के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद मामला थाने जा पहुंचा। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक मनोज सोनी एवं उप निरीक्षक विनय शुक्ला द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ ग्राम क्योंटली में फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही इस मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम के कई घरों में छापेमारी भी की गई है। छापेमारी के दौरान जहां घरों से मर्द नदारद दिखे, वहीं पुलिस को हर एक घर में खाली महिलाएं खड़ी मिली। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में लगी है। बताया जाता है कि इस मामले में कुल 3 नामजद आरोपियों के साथ 5 लोग संदिग्ध है जिनकी तलाश की जा रही है।