मजदूरी मांगने पर हाथ काटने के मामले में नाजी संघ ने गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी चितरंगी को सौंपा
पीड़ित को पच्चीस लाख मुआवजा तथा आरोपी पर त्वरित कार्यवाही करने की हुयी मांग
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। रीवा जिले के पड़री वार्ड नंबर १ निवासी अशोक साकेत द्वारा २० नवंबर को अपनी मजदूरी मांगने पर आरोपी गणेश मिश्रा द्वारा तलवार से हाथ काट दिया गया था। उक्त मामले को लेकर नाजी संघ द्वारा आज उपखण्ड अधिकारी चितरंगी अर्जुन बेलवंशी को मप्र के गृहमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौपते हुये नाजी संघ ब्लाक अध्यक्ष चितरंगी राम कुमार सिंह मरकाम ने कहा कि आरोपी गणेश मिश्रा द्वारा तलवार से हाथ काटने की घटना जघन्य अपराध को दर्शाता है। इस घटना से अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज में भारी आक्रोश है। उक्त प्रकरणको फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये तथा पीड़ित परिवार को पच्चीस लाख रूपये का मुआवजा दिलाया जाये। इस दौरान राजू साकेत, विजय साकेत, बिहारी लाल साकेत, अनिल कुमार साकेत, राजेश कुमार प्रजापति, लवकुश प्रजापति, वैजनाथ सिंह, उमेश प्रजापति, दिनेश कुमार, शुभांकर प्रजा., जगपति सिंह, गोविन्द प्रसाद कोल, दुर्गा सिंह आदि मौजूद रहे।