दो युवक लड डोनेट करके गांव जा रहे थे; ट्रैटर की टक्कर से दोनों की मौत



खंडवा। खंडवा में हुए सड़क हादसे में दो लड डोनर्स की जान चली गई। गुरुवार को दोनों दोस्त अपने गांव से लड डोनेट करने खंडवा आए थे। यहां लड डोनेट करने के बाद रात को घर लौट रहे थे। हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रैटर ने टक्कर मार दी। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इंदौर में भर्ती अजय ने शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। दोनों 20 से ज्यादा बार लड डोनेट कर चुके थे।हादसा गुरुवार रात 10 बजे खंडवा-पुनासा हाईवे पर गांव बांगरदा में हुआ था। गांव चिकटीखाल (पुनासा) निवासी अजय सिंह तोमर और दीपक गुर्जर को जिला अस्पताल से लड डोनेट करने के लिए फोन आया था। इस पर दोनों लड देने के लिए खंडवा आए। यहां लड डोनेट करने के बाद बाइक से खंडवा से गांव की तरफ जा रहे थे। तभी बांगरदा में सामने से तेज रफ्तार ट्रैटर (एमपी12एसी 9381) ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही दीपक गुर्जर ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अजय सिंह को इंदौर ले जाया गया। शुक्रवार रात इलाज के दौरान अजय सिंह ने भी दम तोड़ दिया। थाना मूंदी पुलिस ट्रैटर को जत कर वाहन मालिक पर केस दर्ज किया है।खंडवा जिला अस्पताल के लड बैंक अधिकारी साकेत सिंह ठाकुर ने बताया कि चिकटीखाल के अजयसिंह तोमर और दीपक गुर्जर काफी सक्रिय रक्तदाता थे। जरुरतमंद की मदद के लिए आधी रात को फोन करने पर पहुंच जाते थे। जब भी हम ग्रामीण इलाकों में रक्तदान कैंप आयोजित करते, दोनों का काफी सहयोग रहता। 26-27 साल की उम्र में दोनों दोस्त अब तक करीब 20-20 बार लड डोनेट कर चुके थे।अजय सिंह तोमर की डेढ़ साल की बेटी है। वह अभी चलना सीखी थी कि सिर से पिता का साया उठ गया। करणी सेना के धर्मेंद्र झाला ने बताया कि समाजसेवा में दोनों दोस्त काफी सक्रिय थे। उनके गांव चिकटीखाल ही नहीं, बल्कि पूरे पुनासा-मूंदी क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। पेशे से अजय खेती और दीपक थर्मल प्लांट में ड्राइवरी करता था।