सड़क पर बेवजह खड़े कोयला वाहनों पर मोरवा पुलिस ने की कार्यवाही






अतिक्रमणकारियों को दी गयी समझाईस, बीस वाहनों पर की गयी चलानी कार्यवाही


मोरवा,सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा मोड़ से शुक्ला मोड़ तक लगातार मिल रही जाम की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुये मोरवा पुलिस ने एसडीओपी राजीव पाठक तथा मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी की अगुवाई में सड़क पर खड़े कोयला वाहनों पर कार्यवाही की गयी। इस दौरान काटा मोड़ से शुक्ला मोड़ तक बेवजह खड़े कोयला परिवहन में लगे वाहनों को हटवाया साथ ही मुख्य मार्ग के सड़क किनारे सभी ढाबा, पंचर बनाने वाले, ठेले पर व्यवसाय करने वाले लोगों को समझाइश दी गई कि अपनी अपनी दुकान के सामने कोई भी वाहन न खड़ा करवायें। अगर ऐसा पाया जाता है तो उस वाहन मालिकों और व्यवसाय कर रहे व्यक्ति के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी साथ ही आपको बता दें कि एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक एवं मोरवा प्रभारी मनीष त्रिपाठी की अगुआई में पिलोडर वाहन बुलवा कर मोरवा मुख्य मार्ग की सड़कों को चौड़ीकरण कराया गया जिससे छोटे वाहन चालकों को परेशानी न हो। साथ ही ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की गई जो समझाइश के बाद भी मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन खड़ा कर रहे हैं।  ऐसे 20 वाहनों पर चलानी कार्रवाई की गई । मोरवा क्षेत्र के लोगों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी की आए दिन मोरवा मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जिसको गंभीरता से लेते हुए मोरवा थाना प्रभारी ने नए बेवजह खड़े वाहनों को हटवाकर सड़क का चौड़ीकरण का कार्य कराया गया और सभी ट्रांसपोर्टरों को बुलवाकर उन्हें समझाइश भी दी गई कि बेवजह वाहन सड़क किनारे न खड़ा कराएं अगर ऐसा पाया जाता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीओपी राजीव पाठक, मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक संजय परिहार एवं मोरवा थाने के समस्त स्टाफ़ मौजूद रहे।