सिंगरौली की रेत पर चढ़ा सियासी रंग, पार्टियों के नुमाइंदे भी रेत के खेल में कूदे



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में अवैध रेत का धंधा बेखौफ चल रहा है। उक्त गोरखधंधे में माफियाओं से लेकर सफेद पोश भी शामिल हैं। इन दिनों अवैध रेत परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर के ड्राइवर की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में ड्राइवर कह रहा है कि यह गाड़ी संदीप शाह की है और वही चलवाते हैं मैं उनका ड्राइवर हूं तथा संदीप शाह आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन सचिव हैं। आपको बताते चलें कि करकोटा नदी से अवैध रेत का उत्खनन किया जाता है। हर्रहवा भाड़ी तथा शिव पहाड़ी चौराहा से होते हुए काम तियरा शासन गड़हरा टूशाखाड  सिद्धीखुर्द आजाद मोड़ तक सारे नियमों को ताक पर रखकर कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन भी अंकुश लगाने में असमर्थ दिख रही है ऐसा लगता है कि अब जिले में नेताओं का ही राज चल रहा है आखिर बिना प्रशासनिक संरक्षण के इस तरह से नेताओं की गाड़ियां धड़ल्ले से चलना कितना सही है। ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी नहीं है और अभी इसका नंबर नहीं आया है मैं दो-चार दिन से इस गाड़ी को चला रहा हूं।