आज मनाया जाएगा संविधान दिवस


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। 26 नवम्बर 2021 को संविधान दिवस पर बड़े पैमाने पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही सरकारी कार्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों, संस्थाओं, स्वषासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों आदि में संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पठन के निर्देश दिए गए हैं। संसद के सेन्ट्रल हाल से 26 नवम्बर को प्रात: 11 बजे महामहिम राष्ट्रपति महोदय संविधान दिवस के समारोह का लाईव नेतृत्व करेगे। इस समारोह में माननीय उप राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय अध्यक्ष, मंत्री, सांसद तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। पूरा कार्यक्रम संसद टीव्ही, दूरदर्शन, अन्य टीव्ही चैनल तथा ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से इस समारोह का हिस्सा होंगे।Online Reading of the Preamble to the Constitution (https://readpreamble.nic.in), Online Quiz on Constitutional Democracy (https://constitutionquiz.nic.in)ये पोर्टल 26 नवम्बर से उपलब्ध होंगे और सभी नागरिक इसमें भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।