डकैती की योजना बनाते पाँच शातिर बदमाश चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे



मुखबिर की सूचना पर हर्रई एनसीएल बाउंड्री से हथियार सहित पाँच बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक फरार

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। हर्रई स्थित एनसीएल बाउंड्री के पानी टंकी के पास शनिवार की रात्रि डकैती की योजना बनाते पाँच आदतन अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं। मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया है जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली वैढ़न को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम  हर्रई स्थित एनसीएल बाउण्ड्री पानी टंकी के पास ५-६ बदमाश हथियार से लैस होकर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा दो टीमों को गठित कर मौके पर रवाना किया गया।  टीम ने घेराबंदी कर नसीम खान पिता मो. हारून उम्र २३ वर्ष निवासी गनियारी, अफसर खान पिता याकूब खान उम्र २१ वर्ष निवासी गनियारी, कमलेश शाह पिता स्व. रामप्रसाद शाह उम्र २३ वर्ष निवासी जिला मोहल्ला वैढ़न, कमल राज पिता समसुदुहा सिद्दिकी उम्र २१ वर्ष निवासी वैढ़न, राजू शाह पिता छोटेलाल शाह उम्र २७ वर्ष निवासी जिलानी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो अदद बका, दो अदद लोहे की राड, एक नग बांध का डण्डा, दो प्लास्टिक की टार्च एवं बीडी माचिस बरामद हुयी। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह आज रात वैढ़न के किसी व्यापारी ाके लूटने की योजना बना रहे थे जिनका एक साथी भईयाजी उर्फ सादिक पिता मो. सलीम उर्फ छोटे निवासी शर्मा कालोनी थाना वैढ़न, अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उक्त सभी आरोंपियों के विरूद्ध थाना वैढ़न में अपराध क्रमांक १४०१/२०२१ धारा ३९९, ४००, ४०२ भादवि २५बी आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये सभी आरोपियों के विरूद्ध पहले से ही वैढ़न सहित जिले के अन्य थानों में दर्जनों प्रकरण पंजीबद्ध हैं। फरार आरोपी भईयाजी उर्फ सादिक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उनि उदयचंद्र करिहार, रामजी त्रिपाठी, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द्र द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह चौहान, अमजद खान, पंकज सिंह चन्देल, आर. महेश पटेल, संजीत कोल, राजमणि मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।