चोपन सोनभद्र .जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमिया के टोला सरेहवा में 7 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई
प्राप्त समाचार के अनुसार गोलू सिंह अपने हमजोली गांव के ही चार पांच बच्चों के साथ दोपहर लगभग 12:00 बजे तालाब में स्नान करने गया था नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने के कारण गोलू सिंह पिता संजय सिंह निवासी सरेहवा डूबने लगा तो उसके साथ आए बच्चों ने भागकर गांव की तरफ मदद की गुहार लगाने गए जब तक मदद के लिए कोई पहुंचता तब तक गहरे तालाब के पानी में गोलू समा चुका था स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद गोलू का मृत शरीर पानी से बाहर निकाला गया वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।