रोजगार मेला 27 नवम्बर को कल्याण मण्डप अमलोरी मे


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार  जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय रोजगार मेले  का आयोजन 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से कल्याण मण्डप अमलोरी में किया जा रहा  है।  मेले में  निजी एवं औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा  योग्यता अनुसार वभिन्न पदों पर रोजगार के अवसर  प्रदान किये जाएंगे।