प्रशिक्षित 260 पियर एजुकेटर (साथिया) को मिला प्रशिक्षण सर्टिफिकेट

वैढ़न ब्लॉक में डीपीएम, बीएमओ व पीसी ने वितरित किया सर्टिफिकेट काल चिंतन कार्यालय वैढ़न,सिंगरौली।  राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिंगरौली एन के जैन के निर्देशन , जिला कार्यक्रम अधिकारी सुधांशु मिश्रा के मार्गदर्शन, एनएचएम सिंगरौली डीसी प्रभारी आशीष पांडेय व एचएलएफ़पीपीटी सिंगरौली की पीसी ममता वर्मा के देख-रेख में जिले के 10 स्थानों पर आयोजित साथिया प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त प्रथम बैच के 260 (पियर एजुकेटर) साथिया को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। वैढ़न ब्लॉक क्ष्रेत्र में आयोजित शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त साथिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में डीपीएम सुधांशू मिश्रा व खुटार बीएमओ अभयरंजन सिंह द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किया गया। इस दौरान उपस्थित साथिया को संबोधित करते हुए डीपीएम श्री मिश्रा व बीएमओ श्री सिंह ने कहा कि शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त साथिया अब किशोर- किशोरियों के शारीरिक व मानसिक बदलाव से होने वाले परेशानियों व उलझनों सरलता व सहजता से ना केवल समाधान कर पाएंगे बल्कि उन्हें उचित सहयोग करेंगे। देवसर व चितरंगी ब्लॉक क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त साथिया को ब्लॉक मेडिकल ऑफ़सर व बीसीएम द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किया गया। गौरतलब हो कि जिले के चौरा, जोगियानी, देवसर, महुआगाँव, गड़वानी, करथुआ, दरबारी, पिपरखड़ व बभनदेवा में मास्टर ट्रेनर - रमेश गुर्जर, अप्साना बेगम,राजेश बैस ,ज्ञानकली कुशवाहा, सुनीता शाह,शैलेन्द्र शाह,प्रतिभा दिवेदी, रणबहादुर सिंह, अनिल मिश्रा, पूजा विष्वकर्मा, दीपक तिवारी, नेहा सिंह, रीतू पाठक, राधेकान्त बैस, चक्रभान यादव,जागृति सुक्ला, मनोज गुप्ता, रिंकी मिश्रा ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन कर रही हिंदुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट की सिंगरौली प्रोजेक्ट को- कॉर्डिनेटर ममता वर्मा के नेतृत्व में सभी सीएचसी में पदस्थ काउंसलर पुनीत सिंह, पूनम सिंह, मनीष गर्ग ,कुसुमकली शाह, प्रियंका सिंह विपिन पटेल द्वारा मॉनिटरिंग कर साथिया प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया।