कोविड वैक्सीनेशन का महा अभियान 24 को
१ लाख ३० हजार वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान 24 नवम्बर को सभी निर्धारित टीकाकारण केन्द्रों पर निर्धारित समय पर प्रारम्भ होगा। महाअभियान में एक लाख तीस हजार व्यक्तियों को टीकाकरण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री मीना ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर लक्ष्य के प्राप्ति हेतु कार्ययोजना तैयार करें तथा टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों कि सूची डोर-टू-डोर सर्वे कराकर तैयार की कराये। उन्होने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों एवं पंचायतों में गठित आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यो से सम्पर्क कर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को जन-जागरूक करें। उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापकर स्तर पर प्रचार-प्रसार करें ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके। कलेक्टर श्री मीना ने सभी जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ सभी धर्मों के धर्मगुरूओं से भी अपील किये हैं कि कोविड वैक्सिनेशन महाअभियान के दौरान शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करें।