आबकारी विभाग ने दबिस देकर जप्त किया 115 किलोग्राम महुआ लाहन, 20 लीटर हाथभट्टी शराब



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन एवं  जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक नीलिमा मार्को ,संतोष यादव एवं आबकारी दल द्वारा वृत्त मोरबा के ग्राम जद्दुदाड़,पंजरेह बस्ती, झिंगुरदा कालोनी, चटका, झुमारिया टोला, मुर्लीटोला,में गीता कुमारी जायसवाल, फूलकुमारी साकेत, सुमिला भारती, सोनमती साकेत,मानसिंह खैरवार, विमला प्रजापति, गिरजनन्द जायसवाल, सुमनी कोल,शीला खैरवार, अर्चना पनिका,लाले खैरवार, हीरालाल सिंह,के यहाँ अवैध शराब ठिकानों पर दबिश देकर कुल 12 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)( क)(च) एवं के तहत पंजीबद्ध किए गए जिसमें कुल  115किलोग्राम महुआ लाहन,20 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत .8250रु है।कार्यवाही  के दौरान ,आबकारी आरक्षक ,आलोक सिंह,, भास्कर दत्त राल्हि ,बहादुर सिंह के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।