पिछड़ा वर्ग के आमजनो ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 



सिंगरौली (जमुना सोनी) बैढन जिले के पिछड़ा वर्ग के आम जनमानस ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन आन्दोलन कर अपने हक - अधिकार और आरक्षण के लिये स्लोगन के साथ "जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी" -  "हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते" "पिछड़ा वर्ग आरक्षण के सम्मान में - सिंगरौली की जनता मैदान में" के नारे गूँजे और वही आज दिनांक 21/02/2020 को "पिछड़ा वर्ग अधिकार आंदोलन" कलेक्ट्रेट गेट के पास सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन कर सड़क पर रैली निकालकर माँगपत्र का ज्ञापन सँयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय को सौंपा गया ।


माँगपत्र इस प्रकार है


मांग पत्र में मुख्य रूप से देश की बहुसंख्यक आबादी के लिये सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उनको सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय दिलाने के लिये पिछड़ा वर्ग को सरकार के सभी अंगों में उनकी जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित किये जाने पर ही लोकतंत्र को वास्तविक धरातल पर लाया जा सकता है ।


(1) सरकार के सभी अंगों जैसे- कार्यपालिका - न्यायपालिका, विधायिका, सेना, मीडिया इत्यादि में पिछड़ा वर्ग की भागीदारी उसकी जनसंख्या के अनुपात में होना चाहिये ।
(2)भारत के सर्वोच्च न्यायालय के जजों की नियुक्ति में पिछड़ा वर्ग को उसकी जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित किया जाये ।
(3) देश के सभी उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति में भी पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित किया जाये ।
(4) शासन के सभी भर्तियों एवं प्रमोशन/ पदोन्नति वाले सभी पदों पर भी पिछड़ा वर्ग की भागीदारी उसकी जनसंख्या के अनुपात में सुनिश्चित किया जाये ।
(5) शासकीय निधि से पोषित होने वाले सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय व अशासकीय संगठनों में पिछड़ा वर्ग को उसकी जनसंख्या के अनुपात में सभी पदों पर भागीदारी सुनिश्चित किया जाये ।


उक्त धरना प्रदर्शन रैली में मुख्य रूप से वंशरूप शाह, बीपी चौधरी, अशोक सिंह पैगाम, नंदकिशोर पटेल, उसैद हसन सिद्दीकी, बृजेश शाह, अशोक शाह, अन्नू पटेल, मनोरमा शाहवाल, रेहाना सिद्दीकी, संजय वर्मा, संजय नामदेव, सुदामा कुशवाहा, विनायक प्रसाद शाह, ओमप्रकाश शाह, संदीप शाह, अनिल द्विवेदी, स्वारथलाल सोनी, विद्यापति शाह, सतेंद्र शाह, बलीराम सहित भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे ।