04 केबिल चोर 02 मोबाइल के साथ चढ़े नवानगर पुलिस के हत्थे, सामान बरामद 



सिंगरौली (जमुना सोनी) बैढन जिले के नवानगर पुलिस ने चोरी के दो मामलों में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है । 


वही नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक- उमेश प्रताप सिंह और उनकी टीम द्वारा 29 फरवरी को एनसीएल निगाही के सीएचपी -7 सी एरिया से 60 हजार कीमत के केबिल काटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे सीएचपी निगाही में दो लोगों से मोबाइल छीनकर फरार दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली और वही 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को छपरा बिहार निवासी - चन्द्रभान सिक्योरिटी एजेंसी निगाही के सुपरवाईजर फरियादी भुवनेश्वर सिंह ने नवानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 18 फरवरी को सीएचपी एरिया में हमारी गस्ती दल में 10 बजे से 6 बजे तक ड्यूटी थी साथ में रजनीश कुमार शुक्ला सुरक्षा गार्ड की भी ड्यूटी थी रात्रि करीबन 1:30 बजे अज्ञात चोरों द्वारा सीएचपी -7 सी एरिया में लगभग 40 मीटर कंट्रोल केबिल कीमत 60 हजार रूपये का काटर चुरा ले गये है रिपोर्ट पर अप. क्र. 32/2020 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना के दौरान संदेही बाबू लाल बैगा, मालिक राम बैगा, रामधारी बैगा, मनोज बैगा से कड़ी पूछताछ के दौरान केबिल काटकर चुरा लेना बताया और चारों आरोपियों के कब्जे से 40 मीटर कंट्रोल केबिल जप्त की गयी एवं दिनांक 20 फरवरी को फरियादी चंदू प्रसाद कुशवाहा पिता - हीरालाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी नवानगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह ठेकेदार एसडी सिंह के यहां प्रावइवेट मजदूरी करता है और साथ में सुखेन्द्र शाह निवासी माजन खुर्द का भी काम करता है जो दिनांक 19 फरवरी को रात 10 बजे से सुबह 4:30 बजे तक हम दोनों की ड्यूटी न्यू टिपर सीएचपी निगाही में थी रात करीबन 11 बजे जहां पर हम लोगों की ड्यूटी थी वहीं पर चार व्यक्ति आये हम दोनों को गमछा में बांध दिये व मारपीट करने लगे इसके बाद मेरा सैमसंग कंपनी का मोबाइल कीमती 8 हजार रूपये और सुखेन्द्र शाह का ओप्पो कंपनी का मोबाइल कीमती 10 हजार रूपये का लूटकर चले गये। 


उक्त रिपोर्ट अप.क्र. 34/2020 धारा 394 भादवि विवेचना की गयी और इस दौरान विवेचना अप. क्र.32/2020 धारा 379 भादवि के उपरोक्त गिरफ्तार शुदा आरोपियो से पूछताछ कर उनके कब्जे से लूटे गये मोबाइल फोन जप्त किये जाकर आरोपियो की मामले में गिरफ्तारी की गयी । 


उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे के निर्देशन में नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक- यूपी सिंह एवं उप निरी. सीके सिंह, सउनि - नृपेन्द्र सिंह, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, प्र.आर. सुनील कुमार दुबे, प्र.आर. उत्तम सिंह का अहम भूमिका रही ।