यातायात नियमों का पालन करने वालों को यातायात विभाग ने मिठाइ खिलाकर किया सम्मानित


वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली यातायात विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हंै।  यातायात जागरूकता के लिए चलाया गया यातायात रथ जिले भर में भ्रमण कर रहा है। जिससे लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जानकारियां दी जा रही है। शहर में यातायात नियमों का पालन करने वाले मोटरवाहन चालकों को फुल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। जिले के खुटार, परसौना, रजमिला तथा मोरवा में यातायात नियमों का पालन करने वालों को मिठाई खिलाकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। 
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन मे अति पुलिस अधिक्षक प्रदीप सेन्डे के मार्गदर्शन मे यातायात प्रभारी सुबेदार अजय प्रताप सिंह व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात जागरूकता हेतु अभियान चलाकर यातायात पुलिस आदतन यातायात नियमों का पालन करने और वाहन चलाते समय सुरक्षा उपाय करने वाले चालकों को माला फुल पहनाकर व मिठाइयाँ खिलाकर सम्मानित किया गया। श्री सिंह ने कहा, 'अब तक पुलिस यातायात उल्लंघन करने वालों की पहचान करने और जुर्माना लगाने और वाहनों को जब्त करने की कोशिश करती रही है अब लोगो को जागरुकता हेतु सिंगरौली पुलिस ने जिले में यातायात नियमो का पालन करते हुये चल रहे चालको को माला पहना कर व मिठाइयाँ बांट रही है। एक ओर जहां पुलिस के हाथों सम्मान पाकर वाहन चालक बेहद खुश नजर आए तो दूसरी तरह पुलिस का मानना है कि सिंगरौली जिला हैवी ट्राफिक की चपेट में है, जहां कोयले के परिवहन से जुड़े बड़े वाहन लगातार बढ़ रहे हैं. और इनकी वजह से लोग हादसों का शिकार होते हैं, लेकिन अगर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो उनकी जान बचाई जा सकती है।