यातायात जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन, सप्ताह भर चले यातायात जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम


गाड़ी का ड्रायवर ढाबे पर शराब पीता है लेकिन सवारी विरोध नहीं करती: एडिशनल एसपी
सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाने हेतु सबको आगे आने की जरूरत: एसपी
बैढ़न(सिंगरौली)। सुरक्षित यातायात जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष २०२० का आयोजन ११ जनवरी से १७ जनवरी तक यातायात पुलिस सिंगरौली द्वारा किया गया था जिसका समापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं की उपस्थित में किया गया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये जिले के एडिशनल एसपी श्री प्रदीप शेन्डे ने कहा कि यातायात जागरूकता हेतु सबको प्रयास करना होगा। सवारी गाड़ी का ड्रायवर ढाबे में बैठक शराब पीता है उसमें बैठे लोग जानते हंै कि उसे ही गाड़ी चलानी है लेकिन कोई इसका विरोध नहीं करता उसी का नतीजा है कि सड़क दुर्घटनाएं घटती हैं। घर से नाबालिग बेटा गाड़ी लेकर बाजार जाता है घर के लोग उसे कुछ नहीं कहते और सड़क दुर्घटना हो जाती है। सड़क सुरक्षा सप्ताह में शासन लाखों रूपये खर्च करता है हमारा प्रयास होता है कि यातायात नियमों का सब पालन करें। हर थाना अपने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु प्रस्ताव दे उसपर हम कार्यवाही करेंगे। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना हमारा पहला कर्तव्य है। श्री शेण्डे ने कहा कि सिंगरौली जिले को दुर्घटना रहित बनाना हमारा लक्ष्य है जिसे हम अवश्य पूरा करेंगे। उन्होने कहा कि सड़क पर चलते समय हर व्यक्ति का पूरा ध्यान सड़क पर होना चाहिए, सड़क पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाइक दो लोगों को बैठने के लिए है उसपर ज्यादा सवारी बैठने के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। सड़क पर चलते समय पहले आप की नीति को अपनाना चाहिए। 
सभा को सम्बोधित करते हुये जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का सबको पालन करने की आवश्यकता है। प्रति मिनट एक व्यक्ति दुर्घटना में मृत हो रहा है ७ व्यक्ति प्रति मिनट घायल हो रहे हैं यह स्थिति भयावह है इसपर रोक लगाने के लिए हम सबको प्रयास करने की जरूरत है। सड़क सुरक्षा समापन समारोह में पुलिस कप्तान श्री अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेण्डे, एसडीएम श्री ऋषि पवार, सीएसपी श्री अनिल सोनकर, एसडीओपी सिंगरौली श्री द्विवेदी, आरटीओ श्री दुबे, थाना प्रभारी बरगवाँ, थाना प्रभारी नवानगर, थाना प्रभारी विंध्यनगर, थाना प्रभारी सरई, मुख्य लिपिक श्री तिवारी जी, सूबेदार आशीष तिवारी, थाना प्रभारी माडा, थाना प्रभारी लंघाडोल, चौकी प्रभारी सासन, चौकी प्रभारी जयंत, चौकी प्रभारी खुटार, पुलिस के अन्य सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्रीमती वीना तिवारी मैडम द्वारा किया गया, शुरुआत में सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया और सरस्वती स्कूल विन्ध्यनगर के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की गई, ततपश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और आरटीओ साहब के द्वारा प्रांगण में उपस्थित तकरीबन बारह सौ लोगों को जिसमें पुलिस, प्रशासन, विद्यार्थी और आमजन को संबोधित किया, इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह में दिनांक 11 जनवरी 2020 से 17 जनवरी 2020 तक विगत सात दिनों में किए गए कार्य जिनमे नाटक नुक्कड़, निबंध लेखन, वाद विवाद, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि, डॉक्टर के द्वारा ऑटो, ट्रक, बस चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, संपूर्ण जिले भर में विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में छात्र छात्राओं के बीच ट्रेफिक अवेयरनेस को लेकर के  कार्यशाला आयोजित की गई। विभिन्न स्थानों जिनमें बरगवां, मोरबा, रजमिलान, खुटार, विन्ध्यनगर में तकरीबन 30 से 35000 पंपलेट वितरित किए गए, यह भी बताया कि रोड सेफ्टी हमारे स्वयं के लिए और परिवार के लिए कितनी ज्यादा जरूरी है।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सड़क पर सुरक्षा बहुत जरूरी है भारतवर्ष के साथ-साथ पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मृत्यु सड़क पर हो रही है समय के साथ-साथ वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई है किंतु यदि हम सब सजग रहें, सावधान रहें तो दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।सड़क दुर्घटना बहुत दर्दनाक होती है, दुखद होती है परिवार में से कोई एक इंसान अचानक से चला जाता है तब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है बहुत ही भावनात्मक और कटु सच्चाई है कि हम सब जब जागेंगे, तब ही इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। पुलिस अधीक्षक महोदय के संबोधन के पश्चात क्राइस्ट स्कूल मोरवा के छात्र-छात्राओं द्वारा ट्रेफिक अवेयरनेस के ऊपर प्रस्तुति दी गई, अंत में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सरस्वती स्कूल विन्ध्यनगर और ई कॉल स्कूल से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने वाद-विवाद, पेंटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में क्रमश:प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाया।उन्हें व्हीआईपी द्वारा शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिक थाने से एएसआई कुंजलाल पटेल आरक्षक अंकित और आरक्षक संजय को सम्मानित किया गया स्थानीय संगीतकार अशोक पांडे व उनकी मंडली को भी बेहतर ट्रैफिक कार्य के लिए सम्मानित किया, ट्रैफिक वार्डन नितेश शुक्ला का सम्मान किया गया, मंच संचालन के लिए प्रोफेसर श्रीमती वीना तिवारी जी को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में सीएसपी श्री अनिल सोनकर द्वारा समस्त प्रांगण मे उपस्थित सभी गणमान्यजन का आभार व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन की घोषणा की गई।