विभिन्न आयोजनों के साथ दो दिवसीय उमंग मेले का समापन,विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की मॉडल पर आधारित प्रदर्शनी


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल की स्वयंसेवी संस्था सुहासिनी संघ द्वारा जन सामान्य के मनोरंजन हेतु उमंग मेला 2020 का आयोजन किया गया । इस मेले के अंतर्गत दूसरे दिन नगर परिसर के विद्यालयों डी पॉल, डी पी एस, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट तथा विज्ञान प्रदर्शनी की प्रतियोगिता की गई जिसका उद्घाटन परियोजना प्रमुख कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन एवं अध्यक्षा, सुहासनी संघ श्रीमती करोबी सेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) श्री सुनील कुमार व उपाध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती उषा कुमार के साथ-साथ अन्य महाप्रबंधकगण एवं सुहासिनी संघ की पदाधिकारी व सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं। प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडलों को प्रदर्शित किया गया जिसे अतिथियों द्वारा सराहा गया।   उद्घाटन के पश्चात सभी विशिष्ट अतिथियों ने विज्ञान एवं कला प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया तथा बच्चों की सराहना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। दो दिवसीय उमंग मेले के दौरान आयोजित विज्ञान मेला एवं कला प्रदर्शनी के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा अपनी प्रतिभा एवं प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया गया। मेले के दौरान मनोरंजन एवं खान-पान के विभिन्न स्टालों का एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों नें भी आनंद उठाया। इस दौरान झूला बच्चों के साथ-साथ सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा ।