वन विभाग द्वारा विवाह माड़ा में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन


छात्र-छात्राओं को दी गयी वनोपज प्रजातियों, वन्य प्राणियों एवं घास प्रजातियों की जानकारी


बैढ़न(सिंगरौली)। मप्र शासन वन विभाग द्वारा वन मण्डल सिंगरौली अंतर्गत वन परिक्षेत्र माड़ा के कार्यक्षेत्र विवाह माड़ा में सोमवार को अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शा.उ.मा.विद्यालय माड़ा के छात्र-छात्रायें एवं शिक्षक गण सम्मिलित हुये। अनुभूति कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को लघु वनोपज प्रजातियों, मुख्य वन वृक्ष प्रजातियों वन्य प्राणियों एवं घास प्रजातियों की पहचान एवं उनके महत्व के बारे में बताया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण गीत, देशभक्ति गीत व भजन आदि प्रस्तुत किये गये। अनुभूति कार्यक्रम सफल बनाने हेतु भोपाल से आये मास्टर ट्रेनर्स आर.बी.एस. कुशवाहा, समाज सेवी श्रीमीत आशा सिंह, एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी माड़ा के साथ-साथ क्षेत्रीय अमला द्वारा आवश्यक सहभागिता दी गयी। अनुभूति कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं हेतु रूचिकर भोजन की व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम के अन्त में छात्र-छात्राओं द्वारा किेय गये अभिनय, क्विज एवं पश्रोत्तरी प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये।