उत्कर्ष कौशल केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर 49 बेरोजगारो को मिला रोजगार


कलेक्टर ने प्रमाण पंत्र के साथ बेरोजगारो को सौपा आफर लेटर, 26 जनवरी को 49 प्रशिक्षणार्थी वेलस्पान इंडिया लिमिटेड अंजार गुजरात के लिए होगे रवाना
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओ युवतियो को रोजगार के अवसर  उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से बेरोजगारो को विभिन्न उद्योगो से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कराकर विभिन्न ट्रेड से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है।
    इसी क्रम में उत्कर्ष कौशल केन्द्र बेलौजी बैढ़न में उद्योगिक शिलाई मशीन आपरेटर का प्रशिक्षण कराने हेतु डीएमएफ मद से केन्द्र संचालित कराने हेतु राशि प्रदान की गई थी।आज कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा 49 बेरोजगार जो   शिलाई मशीन के प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके है। उनको अपने कर कमलो द्वारा प्रमाण पंत्र के साथ आफर लेटर सौपा गया।  प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके युवाओ को देश की नामी कंम्पनी वेलेस्पन इंडिया लिमिटेड अंजार गुजरात के द्वारा रोजगार का अवसर उपलंब्ध कराया गया। जिन अभ्यार्थियो को आफर लेंटर दिया गया है वे 26 जनवरी को गुजरात के लिए रवाना होगे।      कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा सभी चयनित अभ्यार्थियो को अपनी सुभकामना देते हुये कहा कि जिस कंम्पनी में आप जा रहे है यह बहुत अच्छी  कंम्पनी है  आप लोग अच्छे से अपनी नौकरी करे समय समय पर कंम्पनी के द्वारा आप लोगो आगे बड़ने का अवसर भी प्रदान किया जायेगा। । आप लोगो और आगे बड़े तथा जिले का नाम रोशन करे। उन्होने कहा कि  जाने से पहले अपने गाव के अन्य युवाओ को भी प्रशिक्षण करने के लिए  प्रेरित करे। उन्हे  बताये कि प्रशिक्षण मात्र 40 दिन का होता है। प्रशिक्षण कि दौरान ठहरने के साथ साथ खाने पीने की नि:शुल्क सुविधा भी प्रदान की जाती है। उन्हे यह भी बताये कि प्रशिक्षण केन्द्र ट्रामा सेटंर बेलौजी के पास संचालित है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज के द्वारा भी अपनी सुभकाना देते हुये कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कई युवाओ को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्य किये जा रहे है। इस अवसर पर कंम्पनी के क्षेत्रिय प्रबंधक यशोधर सिंह, संभागीय समन्वयक कमता सिंह आदि उपस्थित रहे।