उपायुक्त ने नवजीवन बिहार स्थित सौरा नाला सहित सेक्टर.1,2,3 की सफ ाई व्यवस्था का लिया जायजा


मीट मार्केट में किये गये अतिक्रमणकारियों को दिया अंतिम चेतावनी 
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  नगर पालिक निगम सिंगरौली के उपायुक्त इन्द्र देव सिंह चौहान के दौरान नवजीवन बिहार स्थित सौरा नाला की साफ.सफाई व्यवस्था के साथ.साथ नवजीवन बिहार स्थित सेक्टर क्रण्.1ए2ए3 एवं 4 में पहुंचकर नालियों की साफ.सफाई व्यवस्था के साथ.साथ सुलभ शौंचालयों के भी साफ.सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं विगत दिवस कलेक्टर के भ्रमण के दौरान मीट मार्केट में कुछ व्यवसाईयों के द्वारा खुले में अतिक्रमण कर मछली सहित आदि का धंधा किया जा रहा है। आवंटित जगह से भी अधिक अतिक्रमण किया गया है। जिसे हटाये जाने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में उपायुक्त के द्वारा अतिक्रमणकारियों से संपर्क कर अंतिम रूप से चेतावनी दी गयी है कि एक दिवस के अंदर अपना अतिक्रमण हटा लेवें अन्यथा निगम दस्ते के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी। जिसकी संपूर्ण जबावदारी अतिक्रमण कारियों की होगी। इस अवसर पर स्वच्छता प्रकोष्ठ के सदस्य अमित सिंहए स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारीए वीरेन्द्र द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।