उज्जैन-वाराणसी के बीच चलेगी शिवरात्रि-स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलान


इंदौर. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने वाराणसी (Varanasi) से उज्जैन (Ujjain) के लिए शिवरात्रि पर एक स्पेशल ट्रेन (Shivratri-Special train) चलाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उज्जैन और काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के बीच ट्रेन चलने से दो ज्योतिर्लिंग आपस में जुड़ जाएंगे. देश-दुनिया के लोग पर्यटन की दृष्टि से उज्जैन-इंदौर समेत वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ भी घूमना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) के माध्यम से रेलवे एक विशेष ट्रेन ओवरनाइट एक्सप्रेस (Overnight express) शुरू करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ के लिए अहमदाबाद से भी एक विशेष ट्रेन 17 जनवरी से चलना शुरू हो जाएगी. इसी की तर्ज पर ये ट्रेन भी इंदौर और काशी के बीच में चलाई जाएगी.

इंदौर की सफाई की तारीफ
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे भारत में आने वाले पर्यटक देश के सबसे साफ और सुंदर शहर को देखना चाहते हैं. साथ ही इंदौर के पास ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन करना चाहते हैं. इसलिए ये ट्रेन 3 ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि लोग पहले ओंकारेश्वर के दर्शन करेंगे, उसके बाद महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे और फिर बनारस जाकर काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे. इंदौर को सांस्कृतिक शहर बनारस से जोड़ा जा रहा है, जिससे पर्यटक बनारस शहर घूमने का आनंद भी ले सकेंगे. पीयूष गोयल ने कहा कि देश में जो प्राइवेट ट्रेन चलने वाली है, ये ट्रेन भी उसी में से एक होगी.

50 लाख करोड़ का निवेश



रेलवे में निजीकरण के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले 12 साल में 50 लाख करोड़ का निवेश रेलवे में किया जा रहा है. इससे भारतीय रेलवे को काफी फायदा होगा, साथ ही यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इंदौर स्टेशन के विकास को लेकर भी पीयूष गोयल ने बातें रखीं. उन्होंने कहा कि इंदौर का रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक राजवाड़ा जैसा दिखाई देगा. जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. राजवाड़ा की प्रतिकृति के समान बनने वाले स्टेशन को पीपीपी मोड पर बनाया जाएगा. वहीं इंदौर से हावड़ा ट्रेन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए ट्रैक के विस्तार का काम चल रहा है, जिसके बाद ये ट्रेन शुरू होगी. इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उज्जैन पहुंच कर महाकालेश्वर मंदिर में सपरिवार दर्शन किया भस्मारती में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने इंदौर में सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात की.