स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में हर शहरवासी का होना चाहिये योगदान: आयुक्त नगर निगम
काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली । नगरीय क्षेत्र के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अव्वल दर्जा दिलाने के प्रयास में नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह ने कहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को पहला स्थान दिलाने के लिए हर शहरवासी का योगदान आवश्यक है। जबतक हर नागरिक शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागीता नही निभाता तबतक शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले पायदान पर लाना संभव नही होगा।
निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि इस कार्य में नगर निगम की स्वच्छता टीम अपने पूरी ताकत से लगी हुई है। नगर निगम की स्वच्छता टीम के साथ साथ नगर निगम के अधिकारियो कर्मचारियो द्वारा इस दिशा में अपना सर्वोच्च प्रयासकिये जा रहे है। लेकिन शहर पूरी तरह से साफ सुथरा रहे इसके लिए शहर वासियो की सहभागीता अति आवश्यक है। स्वच्छता सर्वेक्षण में आपके शहर की रैकिंग उतकृष्ट तभी हो सकती है जब आप लोगो का सकारात्मक योगदान रहे। जहा कही भी आपको गंदगी दिखे तत्काल इसकी सूचना स्वच्छता एप के माध्यम से दे। उस जगह की तत्काल सफाई कराई जायेगी। आयुक्त ने अपील किया है कि बाहर से आने वाली टीम के द्वारा स्वच्छता से संबंधित सात सवाल किये जायेगे। प्रत्येक नागरिक उनके सवालो का सकारात्म उत्तर दे।