स्वच्छता की सवारी रथ को हरी झण्डी दिखाकर उपायुक्त ने किया रवाना



वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश सरकार के मंशानुसार स्वच्छता की नई पहल शुरू कर शहरों में स्वच्छता की सवारी रथ के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत आम शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत आज नगर पालिक निगम सिंगरौली में स्वच्छता की सवारी रथ को हरी झण्डी दिखाकर नगर निगम के उपायुक्त इन्द्रदेव सिंह चौहान के द्वारा शहर के गलियों में प्रचार-प्रसार हेतु भेजा गया तथा नगर निगम क्षेत्र के रूट चार्ट उपलब्ध कराते हुए सवारी रथ में संलग्र कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। यह स्वच्छता रथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैण्ड बैढऩ, अम्बेडकर चौराहा, नवजीवन बिहार इंदिरा चौक सहित शहर के विभिन्न गलियों में डिस्प्ले एलईडी के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया जायेगा एवं शहरवासियों को इस अभियान में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ सहभागी बनने हेतु जागरूक किया जायेगा। वहीं स्वच्छता गतिविधियों से जोडऩे एवं व्यवहार परिवर्तन के लिए एलईडी के माध्यम से अवलोकन कराया जायेगा। साथ ही मध्यप्रदेश के स्वच्छता गान सहित नागरिकों से संवाद तथा यह स्वच्छता सवारी रथ जहां रात्रि में रूकेगा उस स्थल पर स्वच्छता पर आधारित फिल्म और संबंधित संदेशों का प्रदर्शन भी करेगा। वहीं पॉलीथीन वैन, गूगल टायलेट, लोकेटर, स्वच्छता एप, स्वच्छता सेवाओं का प्रचार-प्रसार, सिटीजन फीडबैक के 7 सवालों से भी अवगत करायेगा। स्वच्छता रथ के रवानगी के अवसर पर नगर निगम के सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह, जन संपर्क अधिकारी बीके शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, वीरेन्द्र द्विवेदी, आशुतोष सिंह सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।