स्वच्छता जागरूकता हेतु नवजीवन रहवासी कल्याण समिति ने निकाली रैली


लोगों को समझाया गया स्वच्छता का महत्व, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने हेतु दी गयी समझाइश


वैढ़न,सिंगरौली। शहर को साफ स्वच्छ बनाने हेतु समाजसेवी संगठन नवजीवन रहवासी कल्याण समिति ने आगे आकर जनजागरूकता रैली निकाली। शहर में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने एवं स्थायी स्वच्छता बनाये रखने हेतु समिति के सदस्यों, समाजसेवियों, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर अध्यापक एवं छात्र - छात्राओं और शारदा डेवलपमेंट एवं एनवायरमेंट कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ विंध्यनगर के नवजीवन बिहार एवं हर्रई आवासीय योजना के बाजार और आवासीय क्षेत्रों में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया और दुकानदारों एवं रहवासियों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुये सूखा - गीला कचरा को अलग -अलग रखने हेतु डस्टबिन रखने, कचरा जहां-तहां न फेके और न फैलाये खुद करें औरों को भी समझाये और स्वच्छता हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 7610107107 में कॉल करके आस - पास सफाई रखने में नगर निगम की सहायता लेने और सार्वजनिक स्थल और परिसर को साफ रखने में सहभागिता निभाये और स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देने और आसपास एवं खुले क्षेत्रों  में हरियाली रखने की समझाइश दी और इस दौरान स्वच्छता से सम्बंधित पंपलेट वितरण कर और स्टिकर चिपकाकर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी वही कुछ दिन पूर्व में नवजीवन रहवासी कल्याण समिति के द्वारा  रहवासियों को गीला - सूखा डस्टबिन नि:शुल्क में दिया गया था और आगे दिया जायेगा । उक्त कार्यक्रम में नवजीवन रहवासी कल्याण समिति अध्यक्ष - श्यामलाल अग्रवाल, सचिव- एसडी गर्ग, कोषाध्यक्ष - एसएन बंसल, समाजसेवी- के.एन. बरनवाल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ शक्तिनगर प्रोफेसर- डॉ. अपर्णा त्रिपाठी, छात्र - छात्राएं पूजा पूरी, पूजा सिंह, मंजू कुमारी, सुनीता, घनश्यामलाल साधना, विनीत सत्यव्रत और शारदा डेवलपमेंट ऐंड एन्वायरनमेंट कोओर्डिनेशन कमेटी सदस्य- रंजीता वर्मा, शिवशांति, विनय, वरुनेंद्र दुबे, विद्या बैस सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।