सूर्य नमस्कार के लिए उठे हजारों हांथ


कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग हुए समारोह में शामिल
वैढ़न,सिंगरौली। स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चून कुमारी स्टेडियम बैढऩ में आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न वर्गों के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने एक साथ हजारों हाथ उठाकर सूर्य को नमस्कार कर विवेकानंद का जन्म दिन युवा दिवस के रूप में मनाया। 
 कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर श्री केव्हीएस चौधरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों द्वारा स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया। जिसके तहत राष्ट्रीय गीत, वंदेमातरम का गायन सहित म.प्र.गायन किया जाकर स्वामी विवेकानंद जी के रिकार्डेड वाणी का श्रवण उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा किया गया।  तत्पश्चात योग गुरू उपस्थित प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार, प्राणायाम कराया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चौधरी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग एवं उसके माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत होती है एवं स्वस्थ्य जीवन के लिए योग के साथ-साथ स्वच्छता की भी अहम भूमिका होती है। हमें अपने दैनिक जीवन चर्या में इन दोनों बिंदुओं का पालन करना चाहिए। जिससे समाज, देश एवं जिले को मजबूत बनाया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि योग निरोग रहने के लिए आवश्यक है। इसलिए हमें योग के लिए अपना समय निकालना चाहिए। श्री चौधरी ने कहा कि समाज को मजबूती देने के लिए एकता के साथ-साथ स्वच्छता भी महत्वपूर्ण है। स्वच्छता से जहां बीमारियों का अंदेशा कम होता है वहीं स्वच्छता से भी समाज को नई दिशा मिलती है। कलेक्टर ने कहा कि सिंगरौली के नगरवासियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी भूमिका का सार्थक निर्वहन किया है। परंतु अभी भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। जिससे सिंगरौली स्वच्छता के मामले में प्रदेश ही नहीं देश में अपना अब्बल स्थान हासिल कर सके। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा, डीपीसी आरके दुबे, सहायक संचालक शिक्षा श्री गोरेलाल, सहायक पशु संचालक डॉ.डीपी तिवारी, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, खाद्य आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री अजीत सिंह बघेल, योग गुरू संत ज्ञानेश्वर तिवारी, सर्वेश द्विवेदी, नारायण पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी अवनीश दुबे सहित ब्रम्हाकुमारी, गायत्री परिवार, पतंजलि योग संस्थान के धर्म गुरूओं के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि विद्यालयों के प्रबंधक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।