सिंगरौली यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर विगत 06 माह में प्रदेश भर में सर्वाधिक कार्यवाही की


वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के प्रभावी निर्देशन में यातायात पुलिस ने गतवर्ष 2019 में माह जुलाई से दिसंबर के बीच 06 महीने के अल्प अन्तराल में  शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया।नशे में चूर इन वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस सिंगरौली ने प्रदेश भर मे सर्वाधिक वाहनों पर कार्यवाही की, जिसमें कुल 612 प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय सिंगरौली  के समक्ष पेश किये गए।
माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार इस समयावधि में  यातायात पुलिस ने लाईसेंस निलंबन हेतु नशे में चलने वाले वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस भी जब्त किए।कुल 311 ड्राईवरो के लाईसेंस ट्रेफ़िक पुलिस ने जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सस्पेंड कराये, शेष चालकगण जो बिना लाईसेंस गाड़ी चलाते मिले थे उनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत माननीय कोर्ट द्वारा जुर्माना अधिरोपित किया गया।चूंकि नशे की हालत मे वाहन और वाहन की गति दोनों पर नियन्त्रण करना कठिन हो जाता है जो सड़क दुर्घटनाओ का एक प्रमुख वजह बन जाती है एस पी श्री रंजन सर के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा की गई लगातार कार्यवाही से 06 माह मे सड़क दुर्घटनाओ की संख्या में कमी आई है। वर्तमान में भी शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों के विरुद्ध यह अभियान चलाया जा रहा है, ट्रेफ़िक प्रभारी अजयप्रताप सिंह व उनकी टीम दिन के साथ-साथ रात्रि 10 बजे से 2 बजे के बीच बस, ऑटोरिक्शा, प्राइवेट कार, लोडिंग वाहन, मालवाहक ट्रकों/ट्रेलर्स के ड्राईवरो को ब्रेथ एनालाईजर्स से चेक कर पॉजिटिव पाए जाने पर कार्यवाही कर रही है।