शासन की अमानत में जमकर खयानत: एक करोड़ के गबन का अंदाजा


मध्य प्रदेश शासन के पैसे से डूब क्षेत्र में बनवाये गये तालाब
कालचिंतन, कार्यालय
बैढ़न(सिंगरौली)। सरपंच करौटी द्वारा रिहंद के डूब क्षेत्र में लगभग पाँच-पाँच लाख के दर्जनभर तालाब बनवाये गये। 
बताया जाता है कि ओरगई, करौटी, खटखरिया, पिपरा कुरंद आदि पंचायतों में सरपंच द्वारा पाँच पाँच लाख के दर्जनभर तालाबों का निर्माण करवाया गया जिनका स्थल डूब क्षेत्र में बताया जाता है। जानकारियां बताती हैं कि डूब क्षेत्र उत्तर प्रदेश सरकार का इलाका है। अधिशासी अभियंता पिपरी का कार्यक्षेत्र है। सूत्रों ने अनुमान लगाया है कि तालाबों के निर्माण कार्य में तकरीबन एक करोड़ रूपये का कथित घोटाला किया गया है जोकि जाँच का विषय है। क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने जिला सीईओ एवं कलेक्टर सिंगरौली से अनुरोध किया है कि तालाबों के निर्माण की गहन जांच करके कथित गबन के मामले पर से पर्दा उठाने का कष्ट करें।