शासकीय नव सोनांचल विद्यालय खुटार में यातायात प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाया यातायात का पाठ


यातायात प्रभारी अजय प्रताप सहित यातायात टीम ने बच्चें को सुरक्षा नियमों का पालन करने की दिलायी शपथ, ९५० छात्र-छात्राएं रहे मौजूद
वैढ़न,सिंगरौली। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात विभाग लगातार प्रयासरत है।  पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में प्रभारी यातायात सूबेदार अजयप्रताप सिंह व ट्रेफिक पुलिस स्टाफ द्वारा जिले भर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
यातायात अभियान की इस कड़ी में मंगलवार को यातायात प्रभारी एवं यातायात टीम जिसमे सउनि अशोक तोमर, सउनि कुंजलाल पटेल, आरक्षक संजय, विनय और चालक विनोद खुटार चौकी अंतर्गत नव सोनांचल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुँचे। विद्यालय में प्राचार्य श्री परिहार के साथ प्रांगण में उपस्थित समस्त टीचिंग स्टाफ़ और लगभग 950 छात्र छात्राओं को यातायात का पाठ पढ़ाया, बच्चों को बेसिक जानकारी में हेलमेट, सीटबेल्ट की उपयोगिता समझाई, तेज गति से वाहन चलाने या नशे की हालत मे ड्राईविंग करने पर होने वाली हानियाँ और दुर्घटनाओ के बारे मे बताया साथ ही सभी लोगों को जीवनपर्यन्त सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सख्ती से करने और करवाने की शपथ दिलाई गई।
सड़क सुरक्षा अभियान में विगत एक माह के दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज बेढन, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बिलौन्जी, डीपीएस विन्ध्यनगर, सरस्वती स्कूल वैढ़न, एक्सीलेन्स स्कूल वैढन, ऑफिसर क्लब अमलोरी में डीपीएस निगाही और डीएवी निगाही के एक हजार विद्यार्थीगण, शासकीय विद्यालय बलियरी वैढन, बस स्टैंड वैढन व सिंगरौली समस्त बस संचालकों को यातायात नियमों से जागरूक किया गया है, पम्पलेट्स वितरित किए गए हैं साथ ही जीवनपर्यन्त ट्रेफ़िक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई है। जिले में आगामी दिनांक 11 से 17 जनवरी के बीच 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2020 का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न यातायात जनजागरूकता कार्यशालाएं, हेलमेट बाइक रेली, स्कूल-कॉलेज मे सेमिनार/प्रतियोगितायें, अन्य विभिन्न सकारात्मक गतिविधियां आयोजित की जानी है।