शा. विद्यालय बलियरी के सामने नहीं है ब्रेकर, आये दिन होती हैं दुर्घटनाएं


बैढ़न(सिंगरौली)। वैढ़न के बलियरी रोड स्थित शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के सामने मेन रोड पर ब्रेकर न होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं आम हो गयी हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार शासकीय विद्यालय में लगभग ४०० छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय के सामने मेन रोड होने के कारण तथा इंडस्ट्रीयल एरिया होने के कारण उक्त रोड से चौबिसों घंटे भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है। दुर्घटनाओं को देखते हुये कुछ दिनों पहले यातायात विभाग द्वारा विद्यालय के सामने बैरिकेटिंग लगाया गया था इसके बावजूद भी लगभग आधा दर्जन सड़क दुर्घटनाएं उक्त विद्यालय के सामने घटित हो गयी हैं। दुर्घटनाओं में विद्यालय के छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मांग किया है कि मेन रोड से हैवी वाहनों का चौबिसो घंटे आवागमन चालू रहता है तथा स्कूल में छोटे बच्चे अध्ययन करते हैं अत: जल्द स्कूल के सामने ब्रेकर का निर्माण कराया जाय। 
वहीं दूसरी ओर गनियारी सन साईन स्कूल के सामने भी हालात इसी प्रकार के हैं। उक्त स्थान पर भी किसी तरह का ब्रेकर नहीं है जिससे सड़क दुर्घटनाएं आये दिन होती रहती हैं। इसी तरह पोस्ट आफिस रोड आवासीय कालोनी के पास ब्रेकर न होने से वहां दुर्घटनाएं घटित होती हैं। स्थानीय रहवासियों ने उक्त स्थानों पर ब्रेकर निर्माण की मांग की है।