सवा किलो अवैध गांजा के साथ आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में कोतवाली प्रभारी अरुण पांडेय को एक और बड़ी सफलता मिली।
थाना क्षेत्र नौगढ़ से लागतात सूचना प्राप्त हो रही थी कि इस क्षेत्र में गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने का कार्य जोरों पर चल रहा है जिससे यहां के युवा पीढ़ी तीब्र गति से नशे की लत की ओर जा रहे है जिससे परिजनों में क्षोभ ब्याप्त हो रहा है और उनके बिशेष आग्रह पर कोतवाली प्रभारी द्वारा नशे के विरुद्ध एक मुहिम चला दी गई है कि इस क्षेत्र में नशा पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाए।
4.01.2020 को मुखबिरी सूचना मिली कि दरोगा लाल बैश्य पिता छोटेलाल बैश्य उम्र 44 वर्ष निवासी नौगढ़ भारी मात्रा में गांजा लेकर कचनी की ओर जा रहा है जिस पर कोतवाली प्रभारी अरुण पांडेय ने तत्तकाल एक टीम बनाकर बताये मौके पर रवाना किया टीम ने एक सन्दिग्ध ब्यक्ति को पकड़ तलासी लेने पर लगभग सवा किलो गांजा जिसकी कीमत 15000 है बरामद किया आरोपी को थाने लाकर एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्घ कर न्यायालय में पेश किया गया।