सनी लियोनी ने कहा, हिंसा में भरोसा नहीं
मुंबई। दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के विरोध में अब तक कई सिलेब्स के बयान आ चुके हैं। कुछ सिलेब्स मुंबई की सड़कों पर दिखाई दिए और कुछ ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली। वहीं दीपिका पादुकोण घायल स्टूडेंट्स से मिलने यूनिवर्सिटी कैंपस तक पहुंच गई थीं। अब इस मामले पर सनी लियोनी का भी बयान आया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हिंसा में यकीन नहीं रखतीं। मीडिया इंटरैक्शन के दौरान कहा कि वह जिस सबसे बड़े मुद्दे पर बात करना चाहती हैं वह है हिंसा। सनी ने कहा कि वह हिंसा में यकीन नहीं रखतीं। उन्हें लगता है कि चीजों के हल के लिए हिंसा के बजाय दूसरा रास्ता भी होता है। सनी ने कहा कि इसमें सिर्फ एक इंसान को चोट नहीं पहुंचती बल्कि पूरा परिवार हर्ट होता है। साथ ही यह संदेश भी जाता है कि युवा सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे। उन्होंने कहा कि वह सबसे आग्रह करती हैं कि हिंसा को छोड़कर बिना एक-दूसरे को हर्ट किए कोई समाधान निकालें।