सद्भावना मैच में पत्रकार इलेवन ने पुलिस इलेवन को ८ विकेट से हराया


खेल से स्वस्थ शरीर के साथ बढ़ती है आपसी सद्भाव- विधायक रामलल्लू वैश्य 
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  खेल शरीर स्वस्थ रखता है एवं आपसी सद्भाव को भी बढ़ाता है। इस प्रकार के आयोजन से स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सकता है। यह कहना था नव वर्ष के उपलक्ष में शुक्रवार को मोरवा एनसीएल ग्राउंड में आयोजित सद्भावना मैच में बतौर मुख्य अतिथि पधारे सिंगरौली विधायक श्री रामलल्लू वैश्य का। जिन्होंने मोरवा प्रेस क्लब के पत्रकार एवं थाना मोरवा के अधिकारी व कर्मचारीगणों को नववर्ष की शुभकामना के साथ क्रिकेट मैच का शुभारंभ कराया। इस दौरान वहां अपनी टीम को प्रोत्साहित करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर कृपाशंकर द्विवेदी ने कहा कि पुलिस विभाग के लोगों की कार्य अवधि एवं व्यस्तता को देखते हुए उन्हें स्वस्थ रहने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहना चाहिए। साथ ही इस प्रकार के आयोजन प्रति माह दो बार सुनिश्चित किया जाना चाहिए। विधायक रामलल्लू वैश्य ने टॉस कराकर मैच शुरू कराया। जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस विभाग की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके ओपनर बल्लेबाज आरक्षक सुबोध सिंह तोमर एवं राकेश बिना खाता खोलें चलते बने। जिसके बाद आए प्रधान आरक्षक अमर सिंह एवं उपनिरीक्षक विनय शुक्ला ने पारी को संभाला। विनय शुक्ला ने चौकों छक्कों की मदद से अपनी टीम के लिए 30 रन जोड़े। जिसके बाद आए गोरबी चौकी प्रभारी संदीप नामदेव छक्का मारने की फिराक में बाउंड्री पर लपक लिए गए। जहां एक और निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक जूझेलाल मीणा, सुनील मिश्रा बिना खाता खोले चलते बने, वही प्रमिश झीले ने अपनी टीम के लिए 11 रन जोड़े। दूसरी ओर प्रधान आरक्षक अमर सिंह क्रीज पर डटकर खेल को आगे बढ़ाते रहें। जिस कारण पुलिस विभाग का स्कोर 101 रन पर जा पहुंचा। शुरू से अंत तक डटकर प्रधान आरक्षक अमर ने अपनी टीम के लिए 2 छक्के व तीन चौकों के साथ 37 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार निर्धारित 15 ओवरों में पुलिस विभाग की टीम ने 102 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में मोरवा प्रेस क्लब के सलामी बल्लेबाज रावेश सिंह एवं जयंतो बर्मन ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपनी टीम के लिए 75 रन जोड़े। रावेश 47 रन बनाकर कैच आउट हो गए। जिसके बाद उतरे मनीष चौधरी एवं राकेश तिवारी ने चार- चार रनों का योगदान दिया। पत्रकार मनीष चौधरी को प्रधान आरक्षक अमर सिंह ने यॉर्क बाल डालकर चलता किया। जिसके बाद उतरे हरमीत सिंह ने लगातार दो छक्के लगाकर पारी की समाप्ति कर दी। इस दौरान मैच के बीच में ही बॉलिंग कर रहे उपनिरीक्षक विनय शुक्ला को घायल होने के कारण खेल से बाहर होना पड़ा। उन्हें तत्काल उपचार हेतु ले जाया गया। पूरे मैच के दौरान पत्रकारों के साथ वरिष्ठ पत्रकार रामयश सिंह एवं कुलदीप सिंह व पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक शीतला यादव, सहायक उप निरीक्षक सतीश दीक्षित, प्रधान आरक्षक रवि गोस्वामी एवं अन्य पुलिसकर्मी अपनी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते दिखे। अंत में एसडीओपी डॉक्टर कृपाशंकर द्विवेदी ने चौमुखी प्रतिभा के धनी प्रधान आरक्षक अमर सिंह को बेहतरीन बल्लेबाजी व अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। जिसके बाद उपविजेता रही पुलिस टीम को ट्रॉफी प्रदान कर विजेता रहे प्रेस क्लब की टीम को शुभकामनाओं के साथ विजय ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने विजेता टीम को बधाई देते हुए आगामी दिनों में भी इस प्रकार के सद्भावना मैच कराने की घोषणा की।