सड़क पर सावधान रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, घर पर कोई आपका इन्तज़ार कर रहा है: यातायात प्रभारी
उत्कृष्ट विद्यालय वैढ़न में हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार जिले के यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने आज बेढन स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता संबंधित नियम कायदों से अवगत कराया कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं को बताया कि देश में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख लोग सड़क हादसों मे अपनी जान गवां रहे हैं जब सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तब उसके साथ परिवार, बच्चों के सपने और उम्मीदें भी धूमिल हो जाती हैं। इसलिये जब भी सड़क पर आप चलें, चाहे पैदल हों या वाहन पर सदैव सावधान रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
सड़क पर चलने के दौरान अपनाए जाने वाले नियमों के बारे में जानकारी दी जिससे आगामी भविष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपना दुर्घटना रहित सुगम मार्ग अपनाते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें। ध्यातव्य है कि जिले के पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बेढन स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में अपनी टीम के साथ पहुंचकर वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की सड़क पर चलने के दौरान आपको आपकी और दूसरों की सुरक्षा करनी है।
जिसके लिए आपको मोटर साईकिल या स्कूटी चलाने के दौरान हेलमेट लगाना ही चाहिए। साथ ही आपका ड्राईविंग लाईसेंस व संबंधित वाहन के पूरे कागजात लेकर चलना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि यदि आप कार या फोर व्हीलर का उपयोग आवागमन के लिए करते हैं तो सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। प्रभारी यातायात ने बताया कि श्री सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक हताहत और मृतक मोटरसाइकिल पर सवार लोग होते हैं वर्ष 2019 मे 82त्न मृतक मोटरसाइकिल या दो पहिया वाहनों पर सवार व्यक्ति रहे हैं इसलिए दो पहिया वाहन चलाते समय बहुत सजग रहने की जरूरत है।
उन्होनें बच्चों से कहा की नशे से दूर रहते हुए यातायात नियमों का पालन करे और आसपास के लोगों को भी नियमों से अवगत करायें, ताकि यात्रा के दौरान आप कभी दुर्घटनाग्रस्त ना हो। अंत में उन्होंने बच्चों से आग्रह भी किया कि यह जानकारी आप अपने अलावा अपने घर परिवार के सदस्यों के साथ साझा करते हुए इस जागरूकता कार्यक्रम को वृहद स्तर पर बढ़ाने का कार्य करें।