सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नवजीवन रहवासी कल्याण समिति द्वारा मनाया गया नववर्ष अभिनंदन समारोह, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत 


वैढ़न,सिंगरौली। सामाजिक कल्याण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी नवजीवन रहवासी कल्याण समिति द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान रहवासी समिति के एमआईजी,एलआईजी एवं शिवाजी काम्पलेक्स के परिवारों ने शिरकत की। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। सामुदायिक व्यवस्थाओं के विकास और उसके अनुरक्षण हेतु तात्कालिक आयुक्त श्रीमति छवि भारद्वाज (आई.ए.एस.) के मार्गदर्षन और निर्देशन मे गठित नवजीवन रहवासी कल्याण समिति न सिर्फ सिंगरौली मे नागरिक और नगरीय सुविधाओं की व्यवस्था के लिये जानी जाती है वल्कि मोहल्ला हर्रई आवासीय योजना मे रहवासियों के बीच सामाजिक सदभाव, समरसता और शासन प्रशासन के साथ समन्वय की बहुत बड़ी भूमिका निभाने मे अपनी पहचान रखती है। समिति के प्रयासो को बल देने अैार शहर के बांकी मोहल्लों को उदाहरण देने के लिये यूॅ तो सालभर कई आयोजन करती है पर इसकी शुरूआत नववर्ष उत्सव मे ही पूर्णता रखती है। सिलसिलेवार 2020 के लिये मनाये गये छठवें नववर्ष उत्सव मे मोहल्ले के लगभग एक सैकड़ा से अधिक परिवारों के लगभग 600 सदस्यों मे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने विभिन्न आयोजनों  और प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर नाश्ते और दोपहर के भोजन मे लजीज व्यंजनो का स्वाद लेकर सुबह 9 बजे से लेकर शायं 7 बजे तक का समय रिमझिम बारिश और ठंड के बावजूद परिसर अन्तर्गत विवेकानन्द पार्क मे गुजारा। कार्यक्रम का शुुभारंभ मुख्य अतिथि समिति के संरक्षक आर.एस.बघेल ने फीता काटकर विशिष्ट अतिथि एस.एस. गुप्ता(सह संरक्षक), श्यामलाल अग्रवाल (अध्यक्ष),जे.एन.चौरसिया,आर.के.सिह ,मो.शाहनवाज एवं एस.पी.पाण्डेय के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। चाय के साथ स्वल्पाहार, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रथम चरण एवं नृत्य प्रतियोगिताएॅ ,खेल-कूद प्रतियोगिताएॅ (ग्लास पिरामिड हिट, स्पून रेस, बैग रेस, विभिन्न आयुवर्ग के महिला, पुरूष अैार बच्चों में ) एवं हाउजी फर्स्ट हाफ  लंच स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वितीय चरण एवं गीत प्रतियोगिताएॅ म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, हाउजी सेकंड हाफ एवं बोनान्जा हाउजी , पुरूस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ । बाद में कार्यक्रम की व्यवस्थाओ को सराहते हुये आर.एस.बघेल ने टेन्ट एव कैटरिंग टीम तथा व्यवस्था निर्मित करने वालों को नगद  दिया। कार्यक्रम मे स्टेज प्रोग्राम में निर्णय के लिए जज रीतू गुप्ता , भगवती बाबू,एवं ममता शुक्ला मंच संचालक कु. तनु पाण्डेय, कु.रिद्धिमा सिह ,प्रतियोगिता संचालक श्रीनिवास, बृजेश पाण्डेय ,जयंत सिह, अनिल सुभ्रमणियम मंच एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक एस.डी.गर्ग, एस.एन.बंसल और कौशिक दास ने जिम्मेदारी निभाई ।


विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत 
विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर सोलो डांस मे गौरी (प्रथम) ,सोनाली (द्वितीय), आशिता (तृतीय)  सोलो गीत मे एस.के. श्रीवास्तव (प्रथम), आलीषा (द्वितीय), वही सम्मानित गायक   पी.के. मिश्रा एवं रीतु गुप्ता रहे। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में राजकुमार ,गौरी, अपूर्वा ,सोनाली , प्राषू एवं समूह प्रथम गोविन्द ,राजकुमार द्वितीय एवं तृतीय शुभ,कान्हा,कृष्णा एवं समूह को । वही खेल -कूद एवं प्रतियोगिता मे वन्दना गुप्ता,रिंकी,रंजना ,सलोनी स्मिता,भाव्या,रितिका,अमय,ज्योति,विशाल,विकास,आयन्स,सुमित,अवि,मलय वही हाउजी प्रतियोगिता मे आर.बी.सिह,जयंत सिंह  ,मूकुल, पल्लवी, स्मिता, सलोनी,विशाल, रानू,श्रिष्टी, रंजना,सिलपी,हेमा,विराट,पार्थ,करुणा,मनीष,निशा,इशिता, सोनाली,कुलदीप एवं विवेक विजेता रहे और बोनान्जा हाउजी जयंत सिह ने जीता।  कार्यक्रम की सफलता मे कार्यसमिति के सदस्य एस.एन. बंसल(कोषाध्यक्ष), एस.डी. गर्ग (सचिव), समीर सिंह , एम.एस.श्रीनिवास., अरविंद दिवाकर , वेद प्रकाश , राजेश गुप्ता ,कशिश बंसल, अर्णव दूबे , रंजना राय,रागिनी सिह, डी.के. गोयल, एम एस सिद्धू का विशेष योगदान रहा।