सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में 


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस युवा-उत्सव के अवसर पर 12 जनवरी को प्रात: 9 बजे से सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम राज माता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित किया जायेगा। सूर्य नमस्कार के लिए प्रात: 8.30 बजे से  छात्र-छात्रायें राजमता चूनकुमारी स्टेडियम में एकत्रित हो जायेंगे। प्रात: 8.50 बजे जनप्रतिनिधिगणों एवं जिला अधिकारियों का आगमन होगा। प्रात: 9 बजे आकाशवाणी केन्द्रों द्वारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद की रिकार्डेड वाणी सुनाई जायेगी। इसके बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायम आयोजित किया जायेगा।