साल 2019 में अक्षय कुमार बने बॉक्स ऑफिस के किंग


मुंबई । बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार भी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर्स के साथ बॉक्स ऑफिस के बादशाह बनकर उभरे। बताया गया ‎कि अक्षय के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहा है। दरअसल,  अक्षय ने 2019 में केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज जैसी ‎हिट फिल्मों से देश में कमाई के मामले में बाकी बॉलिवुड ऐक्टर्स से काफी आगे निकल गए हैं। बता दें ‎कि अक्षय की फिल्मों ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुल 665.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस क्रम में उनकी फिल्म "केसरी" ने लगभग 151.87 करोड़ की कमाई की थी। वहीं मिशन मंगल ने भी 100 करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री मार ली थी और फिल्म ने कुल 192.66 करोड़ की कमाई की थी। इन फिल्मों के बाद अक्षय अपनी पॉप्युलर "हाउसफुल" फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन ‎किया। बताया गया ‎कि यह कॉमिडी फिल्म 205.60 करोड़ के कारोबार के साथ साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। वहीं घरेलू मार्केट में अक्षय की फिल्म "गुड न्यूज" भी काफी अच्छा कारोबार कर रही है और सिर्फ छह दिनों में ही 115.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अक्षय अपनी इन चार फिल्मों के साथ अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 665.89 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रहे हैं। दशक के आखिरी साल भी अक्षय के लिए धमाकेदार रहा है। वहीं इस साल अक्षय की सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, लक्ष्मी बॉम्ब और बच्चन पांडे जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 
ज्योति/ईएमएस 06 जनवरी 2020